बाबा को चढ़ाया गया रत्न जड़ित सोने का मुकुट
श्री पाराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद संस्था द्वारा किया गया अर्पित
स्थापना दिवस से पूर्व किया गया आयोजन
श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंबकेश्वर हाल में सप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया है| संस्थान द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्थापना दिवस से पूर्व संस्था के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज द्वारा शुक्रवार की दोपहर सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया गया| रत्न जड़ित इस मुकुट की का वजन लगभग 400 ग्राम से अधिक है| श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोपहर की भोग आरती से पूर्व हुए इस आयोजन में चांदी की थाल चांदी का कलश चांदी की कटोरी के अलावा सोने का बेलपत्र और रत्न जणित सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया गया, नदस्वरम ध्वनि के बीच इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और संस्था के श्रद्धालु उपस्थित रहे| मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा यह दान बाबा के बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होने वाले स्थापना दिवस से पूर्व किया गया है इसके अलावा संस्था द्वारा शनिवार को भी पूजन अभिषेक का आयोजन किया जाएगा| रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ को तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया जाएगा, इसके साथ ही विद्वत गोष्ठी और वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंगलाचरण सहित कई आयोजन स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे|