RS Shivmurti

बलिया में शादी समारोह से लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर सूचना मिलते ही सीओ शिवनारायण वैश्य तथा सहतवार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताड़ कर रहे हैं।

RS Shivmurti

जानकारी के मुताबिक सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी दीपू पासवान पुत्र लाल जी पासवान शुक्रवार को गांव के ही रंजीत के साथ मुड़ाडीह किसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच सहतावर थाना क्षेत्र के ही मुड़ाडीह गांव के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद एवं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में पूछता की। युवक की हत्या किसने और क्यों की इन बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े -  पूर्व आईएएस एस. लक्ष्मीनारायण ने राम_मंदिर को सौप दी जिंदगी भर को 5 करोड़ कमाई
Jamuna college
Aditya