बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई,राजस्व कर्मी समेत दो चढ़े हत्थे

खबर को शेयर करे

बलिया में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। आजमगढ़ की एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद की शिकायत पर की है। सूरज बिंद ने शिकायत किया था कि जमीन पैमाईश के लिए राजस्व कर्मी द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम बांसडीह कोतवाली लेकर पहुंची है, जहां पर विधिक कार्रवाई चल रही है। एंटी करप्शन की टीम द्वारा दो व्यक्तियों को पकड़े जाने की सूचना पर कोतवाली में भारी भीड़ जुटी है।

इसे भी पढ़े -  BHU: पथ संचालन में स्वयंसेवकों पर की गई पुष्प वर्षा, पूर्ण गणवेश में नजर आए स्वयंसेवक