बलिया के बेल्थरारोड में महिला ने 3 साल की बच्ची के साथ की आत्महत्या

खबर को शेयर करे

गृह कलेश से परेशान होकर उठाया कदम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बलिया जिले के बेल्थरारोड के उभांव गांव के समीप एक महिला ने अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के पूर्व महिला ने अपने अन्य दो बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज दिया था। घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बेल्थरारोड के उभांव थाना के समीप गुड्डू राजभर अपनी पत्नी रिंकू देवी (28 वर्ष) व चार बच्चों के साथ रहता था। गुड्डू मेहनत मज़दूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बताया जाता है कि घर में आए दिन पति-पत्नी के बीच कलह की स्थिति रहती थी। सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच नोक झोंक हुई थी। फिर मामला शांत हो गया था। इसके बाद रिंकू ने अपने तीन बच्चों तुलसी (9 वर्ष), रोहित (8 वर्ष) व रजनी (6 वर्ष) को तैयार कर स्कूल भेज दिया। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद वह अपने सबसे छोटे पुत्र आदित्य के साथ उभांव स्थित रेलवे ट्रैक के तरफ चली गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसी दौरान उसने बेल्थरारोड से भटनी को जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे उसने अपने बच्चे के साथ छलांग लगा दी। तेज रफ्तार ट्रेन मां बेटे को दो टुकड़े में विभक्त कर आगे बढ़ गई। बाद में उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब उक्त शवों पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मां बेटे के शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी से ग्रामवासी स्तब्ध हैं।

इसे भी पढ़े -  धार्मिक और पर्यटन स्थल पर चेन स्नैचिंग और चोरी करने वालें अंतर जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, 12 चोर हुए गिरफ्तार
Shiv murti
Shiv murti