RS Shivmurti

बरेली में 8 बाराती की जिंदा जलकर मौत:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर डंपर से टकराई कार, तेज धमाके के साथ दोनों गाड़ियां जल गईं
~~~
यूपी के बरेली से बड़ी खबर है। शादी समारोह से घर लौट रहे कार सवार 8 लोग भीषण सड़क हादसे में जिंदा जल गए। मृतकों में एक बच्चा भी है। हादसा तब हुआ, जब शनिवार आधी रात अनियंत्रित हुई कार नैनीताल हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में जा पहुंची, इतने में सामने से आ रहे डंपर से कार टकरा गई। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। गाड़ी में फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।
घटना बहेड़ी भोजीपुरा के पास की है। अर्टिगा कार बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था। उनके भी कार में सवार होने की बात सामने आई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार अंदर से लॉक हो जाने पर गाड़ी में सभी 8 लोग फंसे रह गए। उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

RS Shivmurti

कार का टायर फटने से हादसा की आशंका

पुलिस के मुताबिक, अर्टिगा कार का टायर फटने की आशंका है। टायर फटने पर कार बेकाबू हुई होगी। डिवाइड तोड़कर दूसरी लेन में रॉन्ग साइड पहुंच गई। दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे ड

इसे भी पढ़े -  सड़क पर गंदे पानी का जमाव, लोगों को आने-जाने में हो रही कठिनाई
Jamuna college
Aditya