Editor

बनारस में तेजी से फल फूल रहा सट्टे का कारोबार, पूर्व आईपीएस ने वीडियो भेज कमिश्नर से की शिकायत

.varanasi, Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi khabar, Varanasi latest news, Varanasi news, बनारस में तेजी से फल फूल रहा सट्टे का कारोबार

वाराणसी। वाराणसी में सट्टे का कारोबार तेजी से फलने फूलने लगा है। सट्टा लगाने के लिए सट्टेबाज तरह तरह के पैतरे भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी बीच आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वकील और एक पत्रकार के बीच की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सट्टा खेलते हुए सट्टेबाजों का एक विडियो भी जारी किया है।

अमिताभ ठाकुर ने कथित ऑडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर से इस पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसके लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है। कमिश्नर को लिखी शिकायत में उन्होंने पत्रकार और वकील का नंबर भी दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑडियो में किसी मनीष पाण्डेय द्वारा सट्टा खेलवाने की बात की जा रही है। बातचीत में पत्रकार को पहले धमकी दी जा रही है और बाद में उन्हें लालच दिया जा रहा है। इसके साथ ही बार बार मिलने को भी कहा जा रहा है। ऑडियो रिकॉर्डिंग में वकील द्वारा मनीष पांडेय के नाम पर स्वयं सट्टा खेलाने का भी जिक्र हो रहा है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment