RS Shivmurti

बड़ागांव में 14 लाख गबन के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी/बड़ागाँव

RS Shivmurti

एसएलडब्ल्यूएम(सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट) योजना के तहत गांव में नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। बड़ागांव ब्लॉक के क्लस्टर दादूपुर से जुड़े ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बिना नाली निर्माण कराये ही 14 लख रुपए पंचायत से आहरित कर गबन कर लिया। इस प्रकरण को मुख्य अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया। जांच में प्रथम दृष्टया गबन की पुष्टि होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  श्रमिक संगठन ने मजदूरी भुगतान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya