फलो से महँगा लहसुन,पहुँचा ३०० के पार

खबर को शेयर करे

लहसुन महँगा होने से सब्ज़ियो के स्वाद बिगड़ रहे है।क्योंकि लहसुन फलो से भी महँगा बिक रहा है।थोक और फुटकर में लहसुन ३०० रुपये किलो हो गया।
कारोबारियों के अनुसार लहसुन पाँच साल पहले भी महँगा हुआ था।लेकिन तब इसमें कम क़ीमत थी।हालाँकि फ़रवरी के बाद सस्ता होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े -  जेल में बंद शूटर आसिफ इंस्टाग्राम पर आया लाइव