RS Shivmurti

प्रवर्तन दल की कार्यवाही से व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले व ग्लास पर हुई कार्यवाही में लाखों रुपये के काटे गए चालान।

RS Shivmurti

वाराणसी नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा आज 1 दिसम्बर 2023 को चलाया गया अभियान

  1. अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी आदम पुर /राम नगर श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव के साथ प्रहलाद घाट क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ सघन अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर जुर्माना किया गया वहीं पड़ाव क्षेत्र में दुकानों और गोदामों पर छापेमारी करते हुए लगभग 500 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और ग्लास ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
  2. कुल जुर्माना राशि :-
    क). प्लास्टिक – रू. 1,73,900/-
    ख). अतिक्रमण – रू. 1,900/-
    कुल योग – रू. 1,75,800/- मात्र l
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 36 मीटर चौड़े होंगे पांच चौराहे, चांदपुर होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा चौराहा
Jamuna college
Aditya