वीवंडर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे गौरैया बचाओ अभियान को जन जन तक पहुँचाने की दिशा में आज पुलिस कमिश्नरेट सभागार, पुलिस लाइन ,वाराणसी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान सैकड़ों पुलिस के जवानों ने दिन पी दिन विलुप्त होती जा रही गौरैया को बचाने के लिए संकल्प लिया और इस दौरान सभी जवानों ने अपने घरों के बालकनी एवं छत पे चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने का भी संकल्प लिया lइस दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि गौरैया की अवैध व्यापार को रोकने एवं चाइनीज़ मांझा को बंद कराने की रोकथाम में पुलिस के जवानों की अहम भूमिका रही है lअतः सभी जवानों से यह अपील किया की इस मुहिम में अपना योगदान देकर गौरैया बचाओ अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करे lइस दौरान संस्था संरक्षक वर्षा प्रधान जी और संतराज जी ( आरटीसी प्रभारी) भी मौजूद रहे।