पश्चिम बंगाल में बीती रात एक रेल हादसा होते बच गया। हावड़ा जिले के उलुबेरिया इलाके में हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के 2 डिब्बे अलग हो गए। दक्षिण पूर्व रेलवे के PRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया और ट्रेन को जल्द ही वहां से रवाना कर दिया गया। मामले की जांच की जाएगी।