वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह महिला की नृशंस हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचना मिली कि खेत में काम करते समय पति ने फावड़े से पत्नी पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पहुंची तो पता चला कि शव का अंतिम संस्कार करने लोग मिर्जापुर जिले के बरौनी घाट गये हैं. वहां पहुंचने पर भी कोई नही दिखा. पुलिस को महिला की लाश नही मिली है और उसका पति फरार है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है.
परिवार ने की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश
यह लोमहर्षक घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे गांव की बताई जा रही है. सुबह खेत में काम करने पति रणजीत पटेल उर्फ भृगु और उसकी पत्नी कलावती (55) गये थे. खेती के दौरान ही किसी बात पर दम्पती में विवाद हो गया. इसके बाद रणजीत ने फावड़े से कलावती के गर्दन पर वार कर उसे मार डाला. हत्या के बाद इसकी जानकारी परिवारवालों समेत आसपास के लोगों को हुई. लेकिन परिवार ने आपस में तय किया और शव का अंतिम संस्कार कर घटना पर पर्दा डाल देने की तैयारी कर ली. बताया जाता है कि शव को परिजन लेकर मिर्जापुर के बरैनी घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया.
शराब का आदी रणजीत पहले भी कर चुका था पत्नी पर वार
आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि मौके पर खून के छींटे मिले लेकिन उसे मिट्टी में दबा दिया गया था. जांच के दौरान कलावती के मायके वालो ने पुलिस को बताया कि रणजीत शराब का आदी है. अक्सर नशे में पत्नी से विवाद और मारपीट करता रहा. अभी छह माह पहले भी उसने कलावती को मारा था जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई थी. पुलिस ने हत्यारोपित रणजीत के पिता हलधर को हिरासत में लिया है. सूत्रों का कहना है कि हलधर ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को छिपा दिया था और पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा था. कलावती के दो बच्चे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी शव बरामद नही है और अन्य तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।
पति ने खेत में फावड़े से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा
Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, , Varanasi latest news, Varanasi news, पति ने खेत में फावड़े से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा