कार खड़ी होने के 3 मिनट बाद लगी आग…फिर बोनट में हुआ ब्लास्ट~~~~
नोएडा में बड़ी घटना हुई है। यहां कार में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग बुझाकर गाड़ी खोली तो अंदर दो शव मिले हैं। दोनों शव पुरुषों के हैं। फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच की। अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये कार किसकी है और लाशें किन लोगों की हैं?
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उसमें नजर आ रहा है कि स्विफ्ट कार सुबह 6.08 बजे आकर सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर आकर खड़ी हुई। 3 मिनट बाद यानी 6.11 बजे कार में आग लग गई।
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन, तब तक कार काफी जल चुकी थी। टीम ने कार का गेट अंदर खोला तो उसमें दो लोगों के शव मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कार उनकी सोसाइटी की नहीं है। ये बाहर रोड पर खड़ी थी। इसमें दो लोग कौन हैं? गाड़ी में क्या कर रहे थे? पुलिस ने बताया कि शव जल गए हैं। गाड़ी में कोई भी आइडेंटिटी नहीं मिली है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
कार में आग कैसे लगी? क्या आग लगने से दोनों युवकों की मौत हुई है? या फिर कोई और साजिश है। फिलहाल, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अफसरों ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।
फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच की है। उससे भी जांच के इनपुट मांगे गए हैं। हालांकि, सीसीटीवी में कार से उतरते या कार के नजदीक जाते हुए कोई शख्स नजर नहीं आया है। ऐसे में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी। इस वजह से ऑटोमैटिक डोर लॉक हो गया हो।