लखनऊ. इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहां एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्ची को अगवा करने के बाद चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता को गैंगरेप के बाद आरोपी सुनसान जगह पर छोड़ गए थे. पुलिस ने पीड़िता के बयान और परिवार द्वारा किए गए केस के बाद त्वरित कार्रवाई की है.
घटना चिनहट की बताई जा रही है वहीं पीड़िता पांचवी कक्षा की छात्रा है. गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को बेसुध हालत में छोड़कर भाग निकले. इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता 9 नवंबर की शाम को लापता हुई थी. वो कई घंटे बाद गोइला तालाब के पास मिली थी. दो दिन बाद छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी इस्माईल और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी अब भी फरार हैं.
