RS Shivmurti

नवजात की मौत के बाद भी करते रहे इलाज:

खबर को शेयर करे

13 दिन ICU में रखा…पौने दो लाख वसूले; आगरा के AS चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट करने पर रोक
~~~~
आगरा के AS चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर नवजात की मौत के बाद भी इलाज करते रहे। उसे 13 दिन तक ICU में रखा और परिजनों से 1.75 लाख रुपए वसूले। शुक्रवार को परिजन किसी तरह से ICU में घुस गए, तब जाकर उन्हें बच्चे की मौत के बारे में पता चला।
इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। फिर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल को बंद कराकर पुराने मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

RS Shivmurti

2 दिसंबर को नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुआ था बच्चा
ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-वन में डॉ. विजय यादव का AS चिल्ड्रन हॉस्पिटल है। आंवलखेड़ा के रहने वाले किशनपाल ने बताया, ”2 दिसंबर को पत्नी को नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा हुआ था। बच्चे के पेट में गंदा पानी जाने पर उसे AS हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
डॉ. विजय यादव बच्चे का इलाज कर रहे थे। उन्होंने भर्ती के समय बताया था कि बच्चा ठीक है। घबराने की बात नहीं है। इलाज के बाद बच्चा ठीक हो जाएगा। उन्होंने 13 दिन तक बच्चे को ICU में रखा। दवा और ICU के नाम पर करीब पौने दो लाख रुपए लिए। घरवाले जब बच्चे को देखने जाते, तो उन्हें मना कर दिया जाता था।”

इसे भी पढ़े -  दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती:

मौत के बाद भी झूठ बोलते रहे डॉक्टर

किशनपाल ने बताया, ”जब उनसे बच्चे की तबीयत के बारे में पूछा जाता, तो वे कहते थे कि बच्चा 90 प्रतिशत रिकवर हो गया है। गुरुवार को भी पूछने पर यही जवाब मिला और 20 हजार रुपए और जमा करा लिए गए। शुक्रवार सुबह किसी तरह से परिजन आईसीयू में चल गए।
वहां देखा तो बच्चे के शरीर में मूवमेंट नहीं हो रही थी। उसकी पल्स भी नहीं आ रही थी। मॉनिटर में सीधी लाइन चल रही थी। उन्होंने डॉक्टर से बच्चे की तबीयत के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि बच्चा ठीक है। इसके करीब एक घंटे बाद उन्हें बुलाकर कहा कि बच्चा खत्म हो गया है। उसे ले जाएं।”

मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने किया हंगामा

इसके बाद परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। फिर हॉस्पिटल के सामने रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों का कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी हुई।हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

Jamuna college
Aditya