वाराणसी।कैलाश मानसरोवर धार्मिक यात्रा पर भेजने के नाम पर विभूति खण्ड,गोमती नगर लखनऊ की ट्रेवल एजेंसी कंफर्ट कैब्स प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट अमित पांडेय,अवंतिका व निदेशक विवेक विश्नोई पर बीएलडब्लु के मुख्य विधि सहायक अनूप कुमार साहू ने जालसाजी का मुकदमा मडुवाडीह थाने में दर्ज कराया है।अनूप के अनुसार उन्होंने अपने पिता अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार साहू को 2019 में मानसरोवर यात्रा करवाने के लिए कंपनी को कुल एक लाख बासठ हजार रुपये दिए थे लेकिन आज तक न तो यात्रा करवाई गई और ना ही रुपये वापस किये गए।
धार्मिक यात्रा पैकेज के नाम पर ऑनलाइन ठगी
Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, धार्मिक यात्रा पैकेज के नाम पर ऑनलाइन ठगी