Editor

धार्मिक और पर्यटन स्थल पर चेन स्नैचिंग और चोरी करने वालें अंतर जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, 12 चोर हुए गिरफ्तार

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, अंतर, धार्मिक और पर्यटन स्थल पर चेन स्नैचिंग और चोरी करने वालें

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब चेन स्नैचिंग और चोरी के मामले की जांच के दौरा एक – दो नही बल्कि एक साथ 12 शातिर चोर हत्थे चढ़े। पुलिस ने शातिर अंतर जनपदीय चोर गिरोह के सदस्यों को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। सभी शातिर चोरों पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों को लेकर डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि विगत दिनों कोतवाली और दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना को लेकर कोतवाली और दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पुलिस के साथ एसओजी टीम को चोरों को पकड़ने का टास्क दिया गया था। जांच के दौरान कोतवाली और एसओजी पुलिस को सुराग लगा कि चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर कैंट रेलवे स्टेशन के पास किसी गेस्ट हाउस में रुके हुए है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से कोतवाली और एसओजी टीम ने दो गेस्ट हाउस में छापेमारी कर मौके से 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

डीसीपी आर.एस.गौतम के अनुसार शातिर चोर गिरोह बनाकर चोरी और स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। घटना के लिए यह भीड़भाड़ वाले धार्मिक और पर्यटन स्थल का चुनाव करते। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली केस मौके पर यह गिरोह स्नैचिंग और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। ऐसे में पुलिस ने दो गेस्ट हाउस से कुल 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने चोरों के पास से करीब 37 हजार रुपए नगद बरामद किया। वही डीसीपी ने चोरों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि पुरस्कार देने की घोषणा किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment