Editor

देव दीपावली को लेकर तीन गुना तक बढ़ा विमानों का किराया

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, देव दीपावली को लेकर तीन गुना तक बढ़ा विमानों का किराया

देव दीपावली पर विमानों में बुकिंग बढ़ने से विमानन कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और नेपाल से आने वालों की संख्या ज्यादा है।
वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन होता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग अब बुकिंग करा रहे हैं उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। टूर एंड ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि ट्रेनों में जगह न होने और समय बचाने के लिए लोग विमानों में बुकिंग करा रहे हैं।

*शहर – *आम दिनों में किराया – अब किराया
मुंबई – 5, 6 हजार -10 से 15 हजार
दिल्ली – 4, 5 हजार -8 से 12 हजार
हैदराबाद- 5, 6 हजार -11 से 12 हजार
चेन्नई- 4, 5 हजार -7 से 8 हजार

खबर को शेयर करे

Leave a Comment