Editor

तेलंगाना के नए DGP बने रवि गुप्ता, चुनाव आयोग ने इस पद से अंजनी कुमार को मतगणना के बीच सस्पेंड किया था

Breaking news, Breaking news today, New delhi, New delhi breaking, New delhi breaking news, New delhi news, Today news, Today's news, तेलंगाना के नए DGP बने रवि गुप्ता

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन रविवार को IPS रवि गुप्ता को नया डीजीपी बनाया गया है। रवि गुप्ता वर्तमान में तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डायरेक्टर हैं। तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने बताया कि रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से तेलंगाना के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चुनाव आयोग ने इस पद से IPS अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए मतगणना के बीच सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद अंजनी कुमार कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्‌डी से मिलने उनके घर पहुंच गए थे। तब रेवंत रेड्‌डी कहीं से चुनाव भी नहीं जीते थे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment