
वाराणसी। मण्डुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएलडब्लू चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नाथूपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक बार फिर मंदिर को निशाना बनाते हुए डीह बाबा मंदिर से तीन पीतल के घंटे चुरा लिए। घटना की जानकारी सुबह पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी गए घंटों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 से 7 हजार रुपये बताई जा रही है। लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय के साथ-साथ गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।
