RS Shivmurti

डॉग को पीटकर मार डाला…

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

खंभे से बांधकर ​​​​​​​​​​​​​37 सेकेंड में 19 बार लाठी मारी, बोला- मेरे 3 बकरी के बच्चे खा गया
~~~~
झांसी में गुरुवार को एक युवक ने पहले बिजली के पोल में कुत्ते को रस्सी से बांध दिया। उसके बाद लाठी से ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। उसकी इस करतूत को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि उसने 37 सेकेंड में लाठी से 19 बार कुत्ते को मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद कई पशु प्रेमी संस्थाओं के लोग थाने पहुंच गए। वे कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव की है।

RS Shivmurti

3 मेमने खा गया था

सिमराहा गांव में रहने वाला 40 साल का काशीराम वंशकार मजदूरी करता है। उसने बकरी पाली हुई है। गांव का एक आवारा कुत्ता उसकी 3 बकरी के बच्चों को खा गया था। बुधवार को भी उस कुत्ते ने एक मेमना को जख्मी कर दिया था। इसको लेकर काशीराम वंशकार गुस्सा गया था।
गुरुवार सुबह से वह कुत्ते को ढूंढ रहा था। जब कुत्ता मिला, तो उसने रोटी दिखाकर फंदा डालकर कुत्ते को पकड़ लिया। इसके बाद कुत्ते को अपने घर के सामने लाकर एक खंभे से बांध दिया। फिर उसके सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।

इसे भी पढ़े -  नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Jamuna college
Aditya