RS Shivmurti

डीजीपी उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह् से सेनानायक डॉ0 मिश्र ने किया अलंकृत।

खबर को शेयर करे

34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी स्थित कान्फ्रेंस हाल में आयोजित अलंकरण समारोह में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा प्लाटून कमांडर श्री श्यामदरश यादव को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह (रजत) से अलंकृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वाहिनी में नियुक्त प्लाटून कमांडर श्री श्यामदरश यादव की सराहनीय सेवा एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए सेनानायक द्वारा प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी । इसके अतिरिक्त कर्मचारियों में सेवा, समर्पण की भावना, लगनशीलता, कार्यनिष्ठा एवं उत्साहवर्धन हेतु आयोजित ‘निबंध-लेखन’ एवं ‘वाद-विवाद’ प्रतियोगिता में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियों को भी सेनानायक डॉ0 मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरक्षी अनिल कुमार भूर्तिया ने प्रथम, अखंड प्रताप सिंह ने द्वितीय एवं प्रवीण मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिए गए शीर्षक के पक्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ मत रखने वालों में आरक्षी अखंड प्रताप सिंह ने प्रथम, चंद्रमणि ने द्वितीय व ईशनारायण यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में सचिन कुमार राय ने अपना सर्वश्रेष्ठ मत रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया‌। अंत में सेनानायक डॉ मिश्र द्वारा सभी पदक एवं पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए अलंकरण समारोह के समाप्ति की घोषणा की गई। इस समारोह में बड़ी संख्या में पीएसी कर्मी सम्मिलित हुए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यही है लोकतंत्र की ताक़त कल का मजदूर, आज विधायक
Jamuna college
Aditya