RS Shivmurti

ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर…3 की मौत:

खबर को शेयर करे

स्टेयरिंग काटकर निकाला ड्राइवर का शव; पिता और बेटी की भी गई जान
~~~
मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हाईवे पर भूसे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉला की रांग साइड आ रहे ट्रक से भयानक टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर का शव स्टेयरिंग में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग काटकर शव को निकाला गया।
वहीं, ट्रक में सवार पिता और बेटी की भी मौत हो गई। जबकि 4 अन्य गंभीर घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आज भोर में 3 बजे कस्बा मीरापुर में हुआ है।
थाना मीरापुर पुलिस ने बताया, मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के नौसाना गांव के रहने वाले ड्राइवर बंटी पुत्र प्रेम सिंह ट्रक में अंबाला से दवाई लेकर पटना जा रहा था। ट्रक में उसके साथ उसके गांव का ही नेकपाल अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी स्वाति, सोनम और बेटा सचिन तथा एक अन्य यात्री के साथ सवार था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यूपी अनुपूरक बजट: 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को रोडवेज में मुफ्त यात्रा
Jamuna college
Aditya