पीएम को पहले ही कैसे पता था कि भाजपा जीतेगी, कहीं गड़बड़ हुई~~~~~
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के रिजल्ट को लेकर कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही अपने जीत की घोषणा कर दी थी। जिस देश का ज्योतिष बेईमान हो जाएगा, उस देश का यही हाल होगा। इन्हें कैसे पता था कि हमारी ही सरकार आएगी? भाजपा ने इन राज्यों में गड़बड़ की है। जो लोग चुनाव लड़े, वही मैदान छोड़कर भाग गए। इसमें क्या किया जा सकता है।
टिकैत ने कहा,” जिस प्रकार से आंदोलन छत्तीसगढ़ में चल रहे थे। पूरे देश में लोग इनके खिलाफ थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ थे। वहां भूमि अधिग्रहण का इश्यू। नया रायपुर बस रहा है। वहां पर कोलमाइन, आदिवासियों की जमीन फ्री और दान के रूप में छीनी जा रही है। वहां की जनता नाराज है। जो चुनाव ठीक तरीके से नहीं लड़ेगा, तो ऐसा ही हाल होगा।”
टिकैत बोले-किसान हिंदू बनकर नहीं वोटर बनकर करें वोट
Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, , Lucknow news, Today news, Today's news, टिकैत बोले-किसान हिंदू बनकर नहीं वोटर बनकर करें वोट