जयपुर में ट्रिपल मर्डर : पहले चाकू से हमला फिर गोली मारकर महिला और दो बच्चों की हत्या, वारदात की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान
जयपुर राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में बुधवार को फायरिंग का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले बच्चों और महिला पर चाकू से भी हमला किए गए थे, लेकिन बाद में तीनों की गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. साथ ही बताया गया कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया, ”मालवीय नगर इलाके के झालाना स्थित खटीकों के मोहल्ले की यह घटना है, जहां एक महिला और दो बच्चों पर पहले चाकू से हमला किया गया और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. प्रारंभिक तौर पर मृतका के पति ने पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. हालांकि, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वो शराब के नशे में धुत था. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है.” पुलिस के अनुसार महिला सुमन बिष्ट और उसके दो बेटों की हत्या की गई है. महिला की उम्र करीब 27 साल और बच्चों की उम्र 5 व 2 साल है।
पहली मंजिल से कूदकर भागा बदमाश :पुलिस की मानें तो घर की पहली मंजिल पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. घर के भूतल पर मृतका की ननद और सास रहती है, जबकि पहली मंजिल पर महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. घर की पहली मंजिल पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने इस वारदात को अंजाम दिया और इसके पीछे वजह क्या थी. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत :इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मालवीय नगर थाना पुलिस पहुंची. उसके बाद पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रारंभिक तौर पर अज्ञात बदमाश द्वारा वारदात को अंजाम देकर पहली मंजिल से कूदकर भागने की जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है.