प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान पूरा करने में छोटे-छोटे स्कूल निभाते हैं अहम भूमिका
वाराणसी।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक मनियारीपुर,रोहनियां स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर हुई। बैठक में जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के उद्देश्य के साथ वर्तमान समय में छोटे स्तर के निजी विद्यालयों को हो रही अन्य समस्याओं व उसके संभावित समाधान पर चर्चा किया जाएगा।बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चूंकि सरकारी स्कूलें अभिभावकों की आकांक्षाओं पर खरा उतार पाने में असफल रही है इसलिए भारत में सर्व शिक्षा अभियान को पूरा करने के लिए कम लागत की स्कूलें भी अस्तित्व में है,और वे अभिभावकों के प्रति बहुत ज्य़ादा जवाबदेह है।लेकिन उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।नरेंद्र शर्मा ने सुझाव दिया कि छोटे स्तर के निजी स्कूलों को चलाने के लिए जो व्यर्थ की पाबंदियां हैं उसे हटाया जाना चाहिये साथ ही इसे खोलने के लिए सरकार को मदद कर प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि शिक्षा का प्रसार हर स्तर पर हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से रामाश्रय पटेल, शशिकांत वर्मा, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह,रघुवर दास, लाल बहादुर प्रजापति, जे पी रावत, कौशल कुशवाहा समेत दर्जनों विद्यालय के लोग मौजूद रहे।