RS Shivmurti

गूगल ने प्लेस्टोर से हटाए 17 लोन ऐप:

खबर को शेयर करे

लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर कर रहे थे ब्लैकमेल, देखें लिस्ट
~~~
टेक जायंट गूगल ने प्ले स्टोर से लोन देने वाले 17 ऐप्स को रिमूव कर दिया है। ये ऐप यूजर्स के साथ फ्रॉड कर रहे थे। इनमें स्पाय मेलवेयर पाया गया है।
साइबर सिक्‍योरिटी फर्म ESET की एक रिसर्च रिपोर्ट में पता चला कि धोखाधड़ी करने वाले कई इंस्‍टेंट लोन ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट में 18 ऐप की पहचान की गई थी, इनमें से गूगल ने 17 ऐप को हटा दिया है, जबकि एक ऐप के डेवलपर्स ने अपनी पॉलिसी को गूगल के नॉर्म्स के अनुसार बदल लिया है। इस कारण उसे प्ले स्टोर से नहीं हटाया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वसूली करने गई बिजली टीम पर महिला ने छोड़ा कुत्ता,जेई समेत कर्मचारियों को काटा
Jamuna college
Aditya