गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने में फंसे शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार; केंद्र सरकार ने नोटिस देकर मांगा जवाब

खबर को शेयर करे

गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को केंद्र सरकार ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को जानकारी दी है।
लखनऊ के वकील मोतीलाल यादव ने एक याचिका सितंबर 2022 में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की थी। इसमें उन्होंने मांग की थी कि गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं पर 50 लाख का जुर्माना लगाया जाए और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के वायलेशन के लिए उनके पद्म अवॉर्ड भी उनसे वापस लिए जाए।

इसे भी पढ़े -  12460 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला