magbo system

Editor

कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण: पुलिस आयुक्त वाराणसी ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आए प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण की नेक्सस को उजागर करने और अन्य शामिल आरोपियों की पहचान के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

VK Finance

जुनाब अली, औषधि निरीक्षक, वाराणसी की शिकायत पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 0235/2025 धारा 26(d), स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि
मेसर्स शैली ट्रेडर्स, प्लॉट नंबर 187/188, दुपूदाना, इंडस्ट्रियल एरिया, हटिया, रांची के प्रोपराइटर भोला प्रसाद तथा फर्म के कम्पीटेंट पर्सन शुभम जायसवाल सहित अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों ने कोडीनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी मात्रा वाराणसी स्थित 26 फर्मों को गैरकानूनी तरीके से बेची। इस सिरप का उपयोग नशे के रूप में किए जाने की पुष्टि हुई है।

गठित विशेष जांच दल (SIT) इस प्रकार है:

  1. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी – अध्यक्ष
  2. सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी – सदस्य
  3. प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी – विवेचक

पुलिस उपायुक्त, काशी जोन को निर्देश दिया गया है कि वे SIT की जांच को अपने पर्यवेक्षण में संचालित कराएं, साप्ताहिक समीक्षा करें और प्रगति से समय-समय पर अवगत कराते रहें।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment