Editor

केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को फूफा बताया; बोले- चले थे पीएम बनने, I.N.D.I.A. ठगबंधन के मुखिया भी नहीं बन सके

Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, Lucknow khabar, Lucknow news, Today news, Today's news, केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को फूफा बताया;

3 राज्यों के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार की नीतीश-लालू सरकार, I.N.D.I.A. गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा। नीतीश कुमार को नाराज फूफा और राहुल गांधी को यमराज कह डाला।
उन्होंने कहा, “जितने भी लोग हैं ये तेजस्वी-नीतिस्वी ये सारे चाचा-भतीजा और भाई भतीजा 32 साल तक बिहार को चौपट किया है। फूफा जी चले थे प्रधानमंत्री बनने और इंडी गठबंधन का मुखिया तक नहीं बन सके। बेंगलुरु से आने के बाद कोपभवन में समा गए थे।”
अश्वनी चौबे ने कहा, “बिहार में 90 की पुनरावृत्ति हो रही है। पिछड़ा और जातिवाद का गू फैला करके रखा है। पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे लिए तो 4 जाति है गरीब, किसान, युवा और महिला। इनको हम ठीक करेंगे तो पूरा 2047 का भारत बना पाएंगे। नरेंद्र मोदी का हिंदुस्तान बनाएंगे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment