कुख्यात लुटेरो की टोली पासवान गैंग ने अब तक की है 6 करोड़ की लूट

खबर को शेयर करे

मिर्जापुर का कैश वैन लूटकांड:

मिर्जापुर में हुए कैशवैन लूट कांड के संबंध में एसटीएफ और पुलिस टीम ने पासवान गैंग की छानबीन की है। इस जांच के अंतर्गत पुलिस ने देशभर में पासवान गैंग के द्वारा किए गए कैशवैन लूट कांड की गतिविधियों का पता लगाया है। मिर्जापुर पुलिस और एसटीएफ का दावा है कि पासवान गैंग ने अब तक छह करोड़ रुपये की लूट की है। इनके द्वारा पूरे देश में कहीं भी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जाता था। मिर्जापुर में लूट के लिए कई महीनों से तैयारी चल रही थी।

12 सितंबर को गार्ड को गोली मार कर लूटे थे पैसे

12 सितंबर को मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर एक्सिस बैंक के सामने गार्ड जय सिंह की हत्या के बाद, चार बदमाशों ने 35 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। सर्विलांस के जरिए हुई छानबीन में पता चला कि इस घटना के पीछे झारखंड का पासवान गैंग है। पुलिस ने इस दौरान मुंबई से एक संदिग्ध चंदन पासवान को पकड़ा और उससे जुड़े गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया । उनके बाकी सदस्यों की खोज जारी है। पासवान गैंग ने बीते कुछ वर्षों में देशभर में छह करोड़ रुपये तक की लूट की घटनाएं की हैं।

लूट के बाद दहल गया था जिला

मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई इस लूट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। कई पुलिस अधिकारियों पर गाज भी गिरी थी। मामले में खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

इसे भी पढ़े -  नई दिल्ली: डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया! पाकिस्तान में समधी जावेद मियांदाद परिवार समेत हाउस अरेस्टDec 18, 2023नई दिल्ली: पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दाऊद करांची के एक अस्‍पताल में किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज करा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया। इस खबर के बाद पाकिस्‍तान के शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस वारदात के बाद दाऊद इब्राहिम के समधी और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को परिवार के साथ घर में नजरबंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है। हालांकि अभी तक दाऊद की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस का मानना है कि जल्द ही सभी आरोपी लुटेरे उनकी गिरफ्त में होंगे

Shiv murti
Shiv murti