Editor

कहीं शौच को लेकर तो कहीं कार टक्कर पर हुवा हंगामा

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, कहीं शौच को लेकर तो कहीं कार टक्कर पर हुवा हंगामा

वाराणसी।लहरतारा- मडुवाडीह रोड पर कार टकराने के विवाद में करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।एक कार में सवार पांच लोगों ने दूसरे कार के चालक को इतना मारा कि सिर फूट गया। करीब 15 मिनट तक रोड पर अराजकता का माहौल रहा। वाहनों की लंबी लाइन भी लग गई।सूचना पर जब तक पुलिस पहुँची पिटाई करने वाले कार सवार फरार हो गए थे।घायल कार चालक लहरतारा निवासी राहुल साहनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात बनारस स्टेशन के सामने शौच करने को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने मडुवाडीह निवासी लक्ष्मण व छोटू की पिटाई कर दी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment