कर्नाटक के विजयपुरा में सोमवार की रात एक वेयरहाउस में स्टोरेज यूनिट ढह जाने से 10 से ज्यादा मजदूर अनाज की बोरियों के नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबालान ने बताया कि 10-12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। तीन मजदूरों को निकाला गया है। इन्हें प्राइवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू का काम जारी है।
कर्नाटक के विजयपुरा में वेयरहाउस में स्टोरेज यूनिट ढहा, 10 से ज्यादा मजदूर अनाज से भरी बोरियों के नीचे दबे
Breaking news, Breaking news today, New delhi, New delhi breaking, New delhi breaking news, New delhi news, Today news, Today's news, कर्नाटक के विजयपुरा में वेयरहाउस में स्टोरेज यूनिट ढहा