ऑटो से उतरा,जमीन पर बैठा और मृत्यु हो गई
वाराणसी।मडुवाडीह एफसीआई त्रिमुहानी के समीप बुधवार की शाम 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला।मडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि देखने में किसी मजदूर का शव प्रतीत हो रहा है।बताया कि मृतक ने नेवी ब्लू रंग की अपर इनर के ऊपर सफेद चेक दार शर्ट व सफेद रंग की लुंगी पहन रखी थी।शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अपरान्ह 3 बजे किसी ऑटो से उतरा और सड़क किनारे बैठ गया।बैठे-बैठे ही जमीन पर गिर पड़ा और मृत्यु हो गई।
ऑटो से उतरा,जमीन पर बैठा और मृत्यु हो गई
Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, ऑटो से उतरा, जमीन पर बैठा और मृत्यु हो गई