एसीपी पिंडरा का हेड पेशी लाइन हाजिर

खबर को शेयर करे

वाराणसी- सँयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय डॉ . के . एजिंलरसन ने पुलिस आफिस में ऑपरेशन कनविक्शन में प्रभावी कार्यवाही की समीक्षा बैठक की। बैठक से गायब पिंडरा एसीपी के हेड पेशी अरुण दुबे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

साथ ही एसीपी हेड पेशी में तैनात पुलिस कर्मियों की शिकायत का आये दिन शिकायते हो रही है।
अगर किसी भी पुलिस कर्मियो की शिकायत हम तक पहुची तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जेसीपी मुख्यालय।

इसे भी पढ़े -  कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Shiv murti