RS Shivmurti

एमपी में BJP को वोट देने पर मुस्लिम महिला को पीटा:

खबर को शेयर करे

शिवराज ने पीड़ित से मुलाकात की, बोली- भैया को मेरी फिक्र, भाजपा को ही वोट दूंगी
~~~~~
भाजपा को वोट देने पर मारपीट का शिकार सीहोर की मुस्लिम महिला से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समीना बी को शनिवार 9 दिसंबर को CM हाउस बुलाया। वे अपने बच्चों के साथ भोपाल आईं। समीना ने कहा, ‘मैंने CM से मुलाकात की है। भैया (CM) ने बोला है कि वे मेरे बच्चों और परिवार की चिंता करेंगे। इसलिए मैं आगे भी BJP को वोट दूंगी।’
सीहोर में भाजपा को वोट देने की बात पर महिला को उसके देवर ने डंडे से पीटा था। थप्पड़ और मुक्के मारे थे। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना 4 दिसंबर की है। महिला ने आरोपी के खिलाफ 6 दिसंबर को पुलिस में केस दर्ज कराया था। आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने पर 8 दिसंबर को पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रवीण सिंह से शिकायत की थी।

RS Shivmurti

शिवराज बोले- कहने का भाई नहीं, सगा हूं

सीएम शिवराज सिंह ने कहा- ‘अभी मेरे पास एक बहन आई थी, समीना। उसने बीजेपी को वोट दिया। बाद में उसके साथ थोड़ी मारपीट हुई तो मैंने कहा बहन आजा सीएम हाउस। तेरा भाई जिंदा है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। कहने का भाई नहीं, सगा हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

आरोपी देवर भोपाल से गिरफ्तार

सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहमदपुर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के अनुसार आरोपी को भोपाल से पकड़ लिया गया है।

इसे भी पढ़े -  मिशन-2024 के शंखनाद संग पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात
Jamuna college
Aditya