magbo system

एकमुश्त समाधान योजना में ढिलाई, 40 अभियंताओं को नोटिस जारी

पावर कॉरपोरेशन ने तीन चरणों में एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इसका पहला चरण नवंबर माह रहा है। इसमें पुराना बकाया जमा करने पर सर्वाधिक लाभ दिया गया है। एकमुश्त समाधान योजना में ढिलाई बरतने वाले 40 अभियंताओं को नोटिस जारी किया गया है। बकाया वसूली के लिए लगातार प्रयासरत पावर कॉरपोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना की मदद से अच्छी वसूली की है। नवंबर माह में प्रयासरत रही टीमों ने 29 नवंबर तक 138.50 करोड़ राजस्व वसूला है। जिसमें 38.76 करोड़ ओटीएस के तहत पुराना बकाया है। कमजोर प्रयास करने के लिए तीन अधिशासी अभियंता, 30 अवर अभियंता और सात उपखंड अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

खबर को शेयर करे