RS Shivmurti

उसे संपत्ति देना भूल थी, बहुत घमंडी है’ रेमंड के मालिक गौतम पर पिता ही बरसे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने कहा है कि ‘बेटे को सारी संपत्ति देकर मैंने भूल कर दी। अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी को भी घर से निकाल दिया है। ‘ विजयपत ने कहा, “मैं अपनी बहू का साथ दूंगा। हालांकि, मैं अपने बेटे को अच्छी तरह से जानता हूं, वो नवाज को किसी भी हाल में 75 फीसदी संपत्ति नहीं देगा। “गौतम ने अपनी पत्नी नवाज को घर से निकाल दिया है। 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपने सारे शेयर और कंपनी बेटे गौतम को दी थी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  UP के 27 PCS अफ़सर मतगणना प्रेक्षक बनाये गये
Jamuna college
Aditya