Editor

उसे संपत्ति देना भूल थी, बहुत घमंडी है’ रेमंड के मालिक गौतम पर पिता ही बरसे

Breaking news, Breaking news today, New delhi, New delhi breaking, New delhi breaking news, New delhi news, Today news, Today's news, उसे संपत्ति देना भूल थी

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने कहा है कि ‘बेटे को सारी संपत्ति देकर मैंने भूल कर दी। अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी को भी घर से निकाल दिया है। ‘ विजयपत ने कहा, “मैं अपनी बहू का साथ दूंगा। हालांकि, मैं अपने बेटे को अच्छी तरह से जानता हूं, वो नवाज को किसी भी हाल में 75 फीसदी संपत्ति नहीं देगा। “गौतम ने अपनी पत्नी नवाज को घर से निकाल दिया है। 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपने सारे शेयर और कंपनी बेटे गौतम को दी थी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment