उप्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जनसुनवाई 21 नवम्बर को

खबर को शेयर करे

21 नवंबर को सर्किट हाउस सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित है।आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल तथा माननीय सदस्य इंजीनियर अशोक यादव द्वारा उक्त जनसुनवाई की जाएगी।उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा दी गई.
जनसुनवाई में बच्चो से संबधित सभी प्रकार के प्रकरण को लिया जाएगा।

आयोग द्वारा जनसुनवाई में जिलाधिकारी को जनपद स्तर के निम्न अधिकारी को उपस्थित रहने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है जिसमे,नगर आयुक्त,मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/नोडल अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई,सहायक श्रमायुक्त,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी ,जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी,आबकारी अधिकारी , मद्य निषेध अधिकारी ,जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के साथ ही समस्त बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ।आम जन मानस बच्चों से अनुरोध है कि जनसुनवाई में बच्चों से संबधित प्रकरण अगर जिनका समाधान नहीं हो पाया हो ,के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें.

इसे भी पढ़े -  निजीकरण के विरोध में प्रदेश के समस्त जिलो की भांति वाराणसी के बिजली कर्मचारियों ने जनचेतना सभाएं कर निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने की माँग की
Shiv murti