आज वाराणसी आयेंगे सपा के प्रमुख अखिलेश यादव

खबर को शेयर करे

सपा के राष्ट्रीय अध्यछ अखिलेश यादव सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे।पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचडी ने बताया कि वे १२ बजे मुर्दहा में नेशनल ईक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
यहाँ से १२:३० बजे आयर बाज़ार चोलापुर में आयोजित बिरहा दंगल कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे।
२:३० बजे संकरपुर चौबेपुर में शौरभ यादव को श्रद्धांजलि देंगे और परिवार वालो से मुलाक़ात करेंगे।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री ने बरेका निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया
Shiv murti
Shiv murti