magbo system

आजमगढ़ में कार और ट्रक में भिड़ंत, बाप-बेटी की मौत, पत्नी और ड्राइवर की हालत गंभीर

आजमगढ़ में कार और ट्रक की टक्कर में बाप-बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पत्नी और ड्राइवर की हालत गंभीर है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की सोमवार शाम की है।

दवा व्यापारी कृपा सागर (47) पत्नी पिंकी, बेटी काव्या (21) और ड्राइवर सतेंद्र सरोज के साथ बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे। तभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भेड़िया में सडक किनारे खड़ी ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खबर को शेयर करे