RS Shivmurti

अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया समापन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों/ डायल-108 कर्मियों आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित~

खबर को शेयर करे
           यातायात माह- नवम्बर 2023 के समापन के अवसर पर आज दिनांक 30.11.2023 को रामलीला मैदान डाला में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री कालू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों/ डॉयल-108 के कर्मियों व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को कुल 30 हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार जनसहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज/निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनोद कुमार सिंह,  एआरटीओ सोनभद्र, प्रभारी यातायात निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन श्री  विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डाला संजय कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष डाला फूलमती देवी, अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारी सहित छात्र/छात्राएं व सम्भांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

            उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी यातायात द्वारा पूरे माह स्कूलों/कॉलेजों/बस स्टैण्ड/चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडहेलर/पोस्टर/बैनर/पम्पलेट वितरीत कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए यातायात नियम का पालन करने हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दुपहिया/चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप जनपदीय पुलिस द्वारा माह नवम्बर-2023 में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर *एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 26280 चालान किए गए एवं 34691300/- रूपये (तीन करोड़ छयालिस लाख इक्यानवे हजार तीन सौ रुपये) का शमन शुल्क वसूला गया।*
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में चोरों का आतंक: लाखों के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ, परिवार था बाहर
Jamuna college
Aditya