अतिक्रमण दस्ते को देख शिल्पकारों में मची अफरातफरी
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चाँदपुर चौराहे के समीप शिल्पकारों की बस्ती पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) आनंद मोहन उपाध्याय के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता पहुचा। अतिक्रमण दस्ते व भारी पुलिस बल को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया और वह अपने मकानों से खुद ही अपना सामान निकालने लगे और देखते ही देखते अतिक्रमण दस्ते ने चाँदपुर से शिल्पकारों के निर्माण पर चाँदपुर चौराहे के समीप स्थित कृषि भवन के समीप से चाँदपुर चौराहे तक बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया और लगभग 60 कच्चे पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया। अतिक्रमण हटाने में दस्ते को काफी जद्दोजहद का सामना भी करना पड़ा क्योंकि इसी में शिल्पकार अपने अपने घरों से सामान भी निकाल रहे थे जिसके चलते अतिक्रमण दस्ता सावधानीपूर्वक कार्य कर रहा था। इस दौरान प्रयागराज व वाराणसी मार्ग बाधित न हो तो पुलिस ने सड़क की पटरी के समीप बैरियर लगा दिया था ताकि कोई दुर्घटना न हो पाए। इन शिल्पकारों के पुनर्स्थापित करने हेतु जब एसीएम (तृतीय) आनन्द मोहन उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस बात की जानकारी आप लोग जिलाधिकारी से पूछ लें। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु मंडुवाडीह थानाप्रभारी विमल कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे तथा लगातार पूरे अतिक्रमण को अपनी देखरेख में हटवाते रहे।