ज्ञानवापी केस में सपा प्रमुख बोले थे-पत्थर रखकर झंडा लगा दो तो वही भगवान और शिवलिंग हैं~~~
ज्ञानवापी मामले में बयानबाजी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सहित 2000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। इस मामले में आज वाराणसी के अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की कोर्ट में सुनवाई होगी।
प्रतिवादी अखिलेश यादव की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रख चुके हैं। असदुद्दीन ओवैसी को ओर से अधिवक्ता एहतेशाम आब्दी और शवनवाज परवेज ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं। अन्य आरोपियों को जज ने जवाब देने के लिए आज अंतिम मौका दिया है। इसके बाद जज सभी पक्षों को सुनेंगे। वहीं वादी यानी हरिशंकर पांडेय ने FIR दर्ज करने की मांग की है।