RS Shivmurti

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड गाजीपुर द्वाराउ प्र शासन को प्रेषित कराने हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर को सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी जखनियां को सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां गाजीपुर के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सर्वानन्द चौबे, अश्विनी सिंह दीक्षित, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडेय के द्वारा दिया गया! पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी गाजीपुर से मांग की गयी कि अधिशासी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड गाजीपुर को जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण सहित पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव एवं स्टीमेट उ प्र शासन को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया जाय! उक्त दोनों मार्ग जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग जखनियां की क्षेत्रीय जनता के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक विभूतियों को गाजीपुर से जखनियां एवं गाजीपुर जनपद के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन हेतु अत्यन्त उपयोगी है जिसके कारण विशेष रूप से जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण सहित पुनर्निर्माण की अनिवार्य आवश्यकता है!

इसे भी पढ़े -  निकाली गई जागरूकता रैली,सीडीओ ने दिलाई शपथ
Jamuna college
Aditya