


शहर होली रंग मे सरोबार था वही जैतपुरा इलाके कें ईश्वरगंगी मे देर रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है जैतपुरा थाना क्षेत्र ईश्वरगंगी डी एवी त्रिराहा पर शुक्रवार देर रात्रि दलजीत उर्फ़ रंगोली 24 वर्ष को घर से बुलाकर उसके घर कें पास गोली मार दिया गया गोली की अवाज सुनते ही परिवार कें लोग बाहर निकले इस दौरान हमलावार मोटरसाईकिल से नाटी इमली की तरफ भाग निकले मृतक को लोग लेकर हॉस्पिटल पहुचे जहाँ उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशल ने बताया कि युवक की हत्या कें शंदर्भ मे यह बात प्रकाश मे आई की उसकी हत्या प्रेम प्रसंग मे होना आ रहा है क्योंकि उसके घर कें पास रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था जिससे उसका ब्रेकप हो गया था मगर उसको वह परेशान करता था जिसपर उसके नये बायफ्रेंड ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार छापा मार रही है