आज 17 सितंबर 2024 को चंदौली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाते हुए बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह और राष्ट्रीय प्रभारी मिलिंद गौतम के निर्देशानुसार यह आयोजन किया गया।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कद्दू काट कर बेरोजगारी के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम की अगुवाई माधवेंद्र मूर्ति ओझा, जिला अध्यक्ष, चंदौली यूथ कांग्रेस ने की, जिसमें सदर चंदौली के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही, विधानसभा चकिया में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विकाश खरवार के नेतृत्व में भी ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मनाया गया।
ब्यूरो चीफ गणपत राय