RS Shivmurti

डंपर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर को शेयर करे

चंदौली, सदर कोतवाली क्षेत्र: पिपरपतिया गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

RS Shivmurti

घटना शहाबगंज थाना क्षेत्र के गोपई परासी कलां गांव के संपूर्णानंद तिवारी के बेटे, 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ आयुष, और उसके चचेरे भाई रुद्र तिवारी (15 वर्ष) के साथ हुई। दोनों बाइक से गोपई से चंदौली जा रहे थे। पिपरपतिया गांव के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। टक्कर के कारण दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अभिषेक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में यूपी पुलिस परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था, थाना प्रभारी ने किया मोटिवेट
Jamuna college
Aditya