RS Shivmurti

लोहता में किया गया योग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोहता मंडल में आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोहता रामलीला मैदान में योग दिवस को सभी लोगों के द्वारा योगाभ्यास करके बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को ढेर सारा धन्यवाद करते हुए आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह जो संकल्प लिया गया है की करो योग रहो निरोग को पालन करते हुए सभी लोगों के द्वारा योगाभ्यास किया गया योग का अर्थ है जोड़ना चाहे वह देश को जोड़ना हो चाहे अंतरात्मा को जोड़ना हो चाहे किसी भी स्थिति में किसी भी लोगों को जोड़ने का कार्य यह योग करता है क्योंकि योग सिर्फ विद्या ही नहीं विज्ञान भी है योग से सकारात्मक बढ़ती है लोहता मंडल के इस योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय राम प्रकाश दुबे जी की उपस्थिति रही

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हड़ताल के लिए हमे बाध्य कर रही सरकार-डीएलडब्लू मेंस यूनियन
Jamuna college
Aditya