RS Shivmurti

विश्व स्तनपान दिवस का यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में हुआ आयोजन

खबर को शेयर करे

चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा बुधवार को विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने विश्व स्तनपान दिवस के बारे में चलचित्र, पोस्टर प्रतियोगिता तथा लिपि के माध्यम से विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। छात्र/छात्राओं ने बताया की स्तनपान जन्म के तुरंत बाद किसी भी नवजात शिशु हेतु अति लाभकारी है। तथा कंगारू मदर केयर को छात्र/छात्राओं ने चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने बताया की हर नवजात शिशु के लिए प्रथम 6 महीने केवल स्तनपान ही नवजात शिशु के संपूर्ण सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे ने स्तनपान के बारे में बताया की स्तनपान से ही हर मनुष्य का संपूर्ण शारीरिक एवम मानसिक विकास संभव है। साथ ही उन्होंने ने स्तनपान कराते समय स्तनपान के नियमो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, आरती, इंदू पल, मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल आदि उपस्थित रहें।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  मनराजपुर हत्याकांड: कोर्ट ने चंदौली पुलिस की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, डीजीपी को जांच की निगरानी का आदेश
Jamuna college
Aditya